देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुए मौत के आकंडो ने मचाया तांडव, एक दिन में 6,148 लोगों की कोविड-19 से गई जान

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 10जून। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों से तो अब राहत मिल रही है लेकिन कोविड के कारण मौत अब अपनी चरम सीमा पर है। पिछले 24 घंचे में 6,148 लोगों की मौत से सारा देश दहशत में है। बता दें कि देश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा इतना ज्यादा आज पहली बार हुआ है जो कि बेहद भयावह है। नई जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 94,052 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना से बीते 24 घंटे में ही रिकॉर्ड 6148 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि कोरोना के फैलने के बाद एक दिन में सामने आए मौत के आंकड़ो में यह सर्वाधिक है।

बता दें कि देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 11,67,952 एक्टिव मामले हैं. वहीं कोरोना से अबतक कुल 3,59,676 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही अबतक कुल 2,91,83,121 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 23,90,58,360 लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटे में ही 1,51,367 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

 

देश में कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 91 लाख 83 हजार 121

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 76 लाख 55 हजार 493

कुल एक्टिव केस- 11 लाख 67 हजार 952

कुल मौत- 3 लाख 59 हजार 676

कोरोना के सक्रिय मामले में दुनिया में भारत दूसरे नंबर पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

देशभर में बुधवार 9 जून तक 24 करोड़ 27 लाख 26 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते एक दिन में 33 लाख 79 हजार टीके लगाए गए। देश में कोरोना की जांच की बात करें तो अबतक 37 करोड़ 21 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 20 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है।

 

 

Comments are closed.