पिछले 24 घंटे में 92 हजार से अधिक लोग मिले नए कोरोना संक्रमित, 2219 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जून। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण प्रतिदिन आने वाले संक्रमितों की संख्या में अब कमी आने लगी है। बीते कल कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से नीचे चले गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 92,596 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,213 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान 1,62,664 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है।

वहीं देश में कोरोना के कुल 12,31,415 एक्टिव मामले है और अबतक देश में कोरोना संक्रमण से कुल 3,53,528 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 2,75,04,126 लोगों को इलाज कर डिस्चार्ज किया जा चुका है. अबतक कुल 23,90,58,360 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामलों में राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन व सख्ती लगाए जाने के बाद कमी आ गई है।

ऐसे में अब राज्यों में लॉकडाउन व पाबंदियों से लोगों को राहत दी जा रही है. बिहार में अब लॉकडाउन को खत्म कर दिया गया है और आज से बिहार में दुकानें, दफ्तर इत्यादि खुलेंगे। हालांकि नाईट कर्फ्यू इस दौरान जारी रहेगा. वहीं अगर दिल्ली और यूपी की बात करें तो यहां सशर्त कोरोना के पाबंदियों में थोड़ी ढील दी गई है।

Comments are closed.