शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब से लगातार हो रही मौत, JDU ने शराबबंदी की समीक्षा के लिए की मांग

समग्र समाचार सेवा
पटना, 7नवंबर। बिहार में शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब के कारण हो रही मौतों नें अब राजनैतिक रूप ले लिया है। इस मामलें को लेकर अब सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख घटक दल भारतीय जनता पार्टी और जदयू आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा ने बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हो रही लोगों की मौत की घटनाओं के बाद शराबबंदी को लेकर समीक्षा करने की मांग कर दी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शनिवार को पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शराबबंदी कानून को बने पांच से छह साल हो गए और अब एकबार समीक्षा होनी चाहिए.उन्होंने कहा, “शराबबंदी कानून को एकबार फिर से रिव्यू करने की आवश्यकता तो है ही, हर हालत में रिव्यू करने की जरूरत है।”
भाजपा के प्नदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा, “शराबबंदी एक अच्छे उद्देश्य से और महिलाओं के पक्ष में लाया हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत ही बढ़िया, बहुत प्रयास है। प्रशासन अपने स्तर पर मेहनत भी कर रहा है. लेकिन जहां शराबबंदी नहीं है, वहां भी अवैध शराब बनते हैं और वहां भी इस तरह की घटनाएं होती हैं। इसलिए इस घटना को केवल शराबबंदी से जोड़ना सही नहीं होगा।”
जायसवाल ने और साफ करते हुए कहा कि जिन स्थानों पर प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद है, उसके बारे में सरकार को जरूर चिंता करनी चाहिए।

Comments are closed.