जीजी न्यूज ब्यूरो
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश, 13 मई। बदलते वैश्विक परिदृश्य में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र की सुरक्षा” विषय पर एक उच्च स्तरीय संवाद दिनांक 5 मई 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद (ABPSSP), अरुणाचल प्रदेश और ग्लोबल यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नाहरलगुन, ईटानगर में आयोजित हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिकारी, रक्षा विशेषज्ञ, शिक्षाविद और विचारक एकत्र हुए ताकि उत्तर-पूर्व क्षेत्र के समक्ष खड़ी सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा की जा सके।
Comments are closed.