समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 15 फरवरी। आज सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में वोटिंग जारी है। मुरादाबाद के मैनाठेर थाना इलाके के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। मारपीट के बाद पथराव हो गया। सहारनपुर में सपा और भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने लाठियां फटकार कर सभी को दौड़ा दिाया
शाहजहांपुर में तीन बजे तक 46.86 फीसदी मतदान
कटरा- 46.40
जलालाबाद- 46.70
तिलहर- 47.50
पुवायां- 44.67
शाहजहांपुर- 44.88
ददरौल- 51.00
अमरोहा की सभी विधानसभा सीटों पर 3:00 बजे तक 60.05 फीसदी मतदान
अमरोहा 60.32
नौगांवा 60.09
हसनपुर 59.89
धनौरा 59.92
शाहजहांपुर में दो बजे तक 40.84 प्रतिशत वोटिंग
कटरा- 40.45
जलालाबाद- 43.16
तिलहर- 42.67
पुवायां- 36.50
शाहजहांपुर- 37.03
ददरौल- 45.20
पुलिस ने लाठियां फटकार कर दौड़ाया
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के देवबंद में एक केंद्र पर मतदान दौरान सपा और भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। वहीं विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर दोनों पक्षों के समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया। दरअसल, देवीकुंड स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने मतदान केंद्र पर सोमवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवारी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस हो गई और विवाद बढ़ने लगा। वहीं पुलिस ने मामला बढ़ता देख दोनों पक्षों के समर्थकों पर लाठियां बरसा दीं।
भाजपा को 10 मार्च को सब पता चल जाएगा: अब्दुल्लाह आजम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अब्दुल्लाह आजम ने कहा आजम साहब की की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। लेकिन अगर किसी को लगता है कि एक बेगुनाह को जेल में रखना अच्छा है तो यह भाजपा की गलतफहमी है। लोग इसे गलत मानते हैं। भाजपा को 10 मार्च को सब पता चल जाएगा।
फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा प्रत्याशी की पुलिस से नोकझोंक
सहारनपुर में चिलकाना के जेजे इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी की पुलिस के साथ नोकझोंक हो गई। केंद्र पर भाजपा के एजेंटों ने प्रत्याशी मुकेश चौधरी को सूचना दी कि यहां कुछ लोग फर्जी वोट डाल रहे हैं। मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी मुकेश चौधरी ने फर्जी वोटिंग की जानकारी ली और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को हड़काया।
बूथ पर धमकी देने का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सहारनपुर जिले की विधानसभा-4, बूथ संख्या 149 पर पीठासीन अधिकारी स्वयं मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं को वोट करने से रोक रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें। सपा ने ट्वीट शिकायत की है कि शाहजहांपुर जिले की पुवायां विधानसभा-134, बूथ संख्या-24 और 28 पर अनुपम शुक्ला चेयरमैन बूथ पर जाकर लोगों को धमकी दे रहे हैं और वोट देने से रोक रहे हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना सुनिश्चित करें।
मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह, मुरादाबाद में 42 फीसदी मतदान
मुरादाबाद के विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को हो रहे मतदान को लेकर वोटरों में उत्साह है। मुरादाबाद, रामपुर, संभल और अमरोहा जिले में सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की कतार लग गई। दोपहर एक बजे तक मुरादाबाद के छह विधानसभा सीटों पर लगभग 42 फीसदी मतदान हो चुका था। दोपहर एक बजे तक रामपुर में 40.06 फीसदी, अमरोहा में 40.81 फीसदी और संभल में
छींटाकशी पर सपा और बसपा समर्थकों में पथराव, मारपीट
मुरादाबाद के मैनाठेर थानाक्षेत्र के ताहरपुर और तखतपुर अल्ला में मतदान करने के बाद सपा और बसपा प्रत्याशियों के समर्थक भिड़ गए। पहले कहासुनी हुई और उसके बाद मारपीट शुरू हो गई। पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर लाठियां फटकार लोगों दौड़ा लिया। पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
शाहजहांपुर में दोपहर एक बजे तक 35. 46 फीसदी मतदान
दूसरे चरण में सोमवार को शाहजहांपुर में दोपहर एक बजे तक 35.46 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुछ स्थानों पर ईवीएम की खराबी के कारण थोड़े समय के लिए मतदान प्रभावित हुआ। वहीं, तिलहर विधानसभा के गांव गांव मुड़िया वैश्य के मतदाताओं ने सड़क न बनने पर वोट डालने से इनकार कर दिया।
भाजपा प्रत्याशी गांव-गांव जाकर शराब और पैसे बांट रहे थे
सपा प्रत्याशी के पति प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी गांव-गांव जाकर शराब और पैसे बांट रहे थे। इसकी जानकारी कार्यकर्ताओं ने मुझे दी थी। इसी जानकारी को मेरे द्वारा उड़नदस्ता टीम को दिया गया। लेकिन उड़नदस्ता टीम को भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थक मिल नहीं सके। बाद में चेकिंग हो रही थी तो हमारे समर्थकों के साथ मारपीट की गई। मेरे ऊपर आरोप गलत लगा रहे हैं। मैं तो शनिवार से मुरादाबाद आया हुआ हूं। कैमरों में सबूत हैं।
भाजपा और सपा समर्थकों में मारपीट, पुलिसकर्मी भी हुए घायल
संभल में भाजपा और सपा समर्थकों में कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव खिरनी में विवाद हुआ है। इस दौरान उड़नदस्ता टीम में शामिल दो सिपाही और कैमरामैन घायल हुए हैं। वहीं भाजपा और सपा समर्थकों को भी चोट लगी है। विवाद की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ संभल पहुंचे। दोनों पक्षों ने आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दो सपाई हिरासत में लिए गए है और भाजपा प्रत्याशी के समर्थक की ओर से तहरीर दी गई है।
मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मुरादाबाद में ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि हमने सुरक्षा की व्यवस्था की है। हम ड्रोन कैमरे की मदद से भी क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।
शक्ल पर सुबह ही 12 बज गए, योगी पर अखिलेश यादव का पलटवार
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया। योगी की ओर से सपा पर निशाना साधे जाने के बाद पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने झांसी में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी को रातभर नींद नहीं आई है और सुबह ही उनकी शक्ल पर 12 बज गए।
Comments are closed.