उत्तरकाशी जनपद में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक तथा 45 से 59 वर्ष के को-मोर्विड/रोग से ग्रसित लोगों का कोविड टीकाकरण प्रारम्भ
समग्र समाचार सेवा
उत्तरकाशी, 1मार्च।
उत्तरकाशी जनपद में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक तथा 45 से 59 वर्ष के को-मोर्विड/रोग से ग्रसित लोगों का कोविड टीकाकरण का तीसरा महत्वपूर्ण चरण 01 मार्च 2021 से प्रारम्भ हो गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 डी0पी0 जोशी द्वारा बताया गया कि 01 मार्च से तीसरा महत्वपूर्ण चरण शुरू हो गया है। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और 45 से 59 वर्ष के सभी को-मोर्विड/रोग से ग्रसित लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जाएगी। इसके लिये पहले दिन जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी, सामु0स्वा0केन्द्र चिन्यालीसौड़ एवं सामु0स्वा0केन्द्र नौगांव में टीके लगाये जाएगें एवं तदोपरान्त् जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी व समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जायेगा। कोविड टीकाकरण प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से सांय 05 बजे तक चलेगा।
इस बार कोविन पोर्टल में बदलाव होने के कारण टीका लगवाने के लिए केंद्रों में जाकर भी पंजीकरण करवाया जा सकता है। कोविन पोर्टल 2.0 शुरू होने जा रहा है। जिसमें टीका लगवाने के लिए वरिष्ठ नागरिक और 45 वर्ष से ऊपर बीमार लोग अपने फोन में कोविन एन (cowin App) के माध्यम से खुद ही अपना पंजीकरण कर सकेंगे।
कोविन एप रविवार की देर श्याम से शुरू हो गया है l केन्द्रों पर जाकर भी पंजीकरण किया जा सकता है। केन्द्र में पंजीकरण के उपरान्त लोग टीका लगवा सकते हैं। पहले पंजीकरण करने वालों को पहले टीका लगाया जाएगा। इसके उपरान्त भी यदि पहले दिन यदि टीका लगाने कम लोग पंहुचते हैं तो आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों का पंजीकरण करवाया जायेगा। कोविड टीकाकरण के पंजीकरण हेतु एक व्यक्तिगत आई0डी0 (आधार कार्ड/पेन कार्ड/ड्राईविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पेंशन पास बुक अथवा वोटर आई0डी0) साथ में लाना आवश्यक है।
Comments are closed.