नवरात्रि-दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनजर योगी सरकार ने जारी किए नए गाईडलाइन, इन नियमों अनदेखी पड़ेगी भारी
समग्र समाचार सेवा
लखनऊ, 20सितंबर। उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में नियंत्रण के बाद भी राज्य सरकार कोरोना को अनदेखी नही करना चाहती है इसलिए पाबंदियों में छुट के बाद भी सरकार कोविड- 19 प्रोटोकाल के सभी नियमों को सख्ती से पालन करा रही है ताकि अब कोरोना का प्रकोप राज्य से दूर रहे। इस बीच त्योहारों का सीजन भी आ चुका है। ऐसे में राज्य सरकार ने इस बाबत दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं जिसकी अनदेखी करना लोगों को भारी पड़ सकता है। योगी आदित्यनाथ ने नवरात्री व दशहरा के अवसर के मद्देनजर कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
राज्य सरकार में मुख्य गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि दुर्गा पूजा पंडाल और रामलीला मंच के स्थान की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो. दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना ऐसे स्थानों पर की जाए जो खाली हो. वहीं राज्य सरकार ने अपने दिशानिर्देश में बड़ी दुर्गा प्रतिमाओं पर रोक लगा दी है. वहीं मूर्तियों के आकार को छोटा रखने को भी कहा गया है. साथ ही मूर्तियों के विसर्जन को लेकर कहा गया है कि यथासंभव छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए और मूर्ति विसर्जन में कम से कम लोग शामिल हों।
मूर्ति विसर्जन के दौरान निर्धारित लोग ही शामिल हो सकेंगे. साथ ही सभी को शारीरिक दूरी बनाकर रखना होगा और कोरोना नियमों का पालन भी करना होगा. धार्मिक स्थानों पर अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए और दर्शन करने आए सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य है. इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. वहीं इस दौरान पेयजल, जनसुविधाओं का उचित ध्यान रखा जाएगा।
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है कि सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर किसी तरह की कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इस कारण संवेदनशील क्षेत्रों में व अन्य स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग भी कराई जाएगी. वहीं चेहल्लुम कए अवसर पर भी कोरोना महामारी के मद्देनजर इन नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
Comments are closed.