समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 जनवरी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में कोविड की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 8 जनवरी से नाईट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की जाएगी. जोकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी दफ्तर, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स में सिर्फ डबल डोज का टीका लगाने वाले लोगों को ही प्रवेश की इजाजत होगी. रेस्टोरेंट डबल डोज टीका वालों के साथ 100 फीसदी के साथ भी अपना स्टोर चला सकते हैं इसके अलावा खड़े ग्राहकों की अनुमति नहीं होगी.
कोविड के बढ़त मामलों को देखते हुए उन्होंने ऐलान किया कि राज्य में कक्षा पांच तक के सभी स्कूल 8 जनवरी से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे. गुवाहाटी में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
Comments are closed.