आयकर विभाग का तमिलनाडु के दो निजी सिंडिकेट फाइनेंस बैंकों पर छापा, दस्तावेज और अन्य सामग्रियां बरामद

समग्र समाचार सेवा
चेन्नई, 25 सितंबर। आयकर विभाग ने चेन्नई, तमिलनाडु में दो निजी सिंडिकेट फाइनेंस बैंकों पर बड़ी कार्रवाही करते हुए 23 सितंबर को दो फाइनेंसिंग ग्रुप्स के 35 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान आयकर विभाग ने कई दस्तावेज व अन्य सामग्री जब्त की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कार्रवाई दो दिनों से चल रही है। इस बारे में अभी विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है।

Comments are closed.