समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1नवंबर। आयकर विभाग ने भारत सरकार के महीने भर चले ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ में बड़े उत्साह से भाग लिया जो 31 अक्टूबर, 2022 को समाप्त हो गया है। इसी दिन (31 अक्टूबर) सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है और इसे ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।
इस विशेष अवसर पर आयकर विभाग ने हरित आयकर (आयकर विभाग का हरियाली उपलब्धि संकल्प) पहल का शुभारंभ किया है। विभाग ने इस पहल के तहत आयकर विभाग के भवनों और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में एवं उनके आसपास पेड़ लगाकर और सूक्ष्म वन बनाकर हरित आवरण को बढ़ाने का संकल्प लिया है।
‘हरित आयकर’ पहल के तहत इस तरह के पहले सूक्ष्म वनों का उद्घाटन सीबीडीटी के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता द्वारा आज यानी 31 अक्टूबर, 2022 को पंजाब में अटारी सीमा के पास सीबीडीटी की सदस्य (टीपीएस) श्रीमती संगीता सिंह की उपस्थिति में किया गया है। सीबीडीटी के अध्यक्ष ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से 31 अक्टूबर, 2023 को समाप्त होने वाले आगामी वर्ष में हरित आयकर के उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए विभाग अपने द्वारा आयोजित कार्यक्रमों और आयोजनों में गमलों में लगे पौधों या किसी फूल के एकल डंठल के साथ गणमान्यजनों का स्वागत करने का सिलसिला निरंतर जारी रखेगा।
Comments are closed.