दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण बना जी का जंजाल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को भेजा पत्र
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4नवंबर। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे पड़ोसी राज्यों से दिल्ली में बीएस VI मानदंडों का पालन न करने वाले वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएं और एनसीआर में भी ऐसे वाहनों पर प्रतिबंध लगाएं. उन्होंने उनसे पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की एक आपात बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया है.
देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है. इस समय दिल्ली-एनसीआर का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है. यहां रहने वाले लोगों के लिए लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है.
दिल्ली की हवा इस समय इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को गले में खराश, खांसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा प्रदूषण की वजह से लोगों को अस्थमा, हृदय रोग, आंखों की दिक्कते और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
दिल्ली की हवा में सांस लेने वाले रोजाना पी रहे 25-30 सिगरेट
वायु प्रदूषण के मुद्दे पर मेदांता अस्पताल के फेंफड़ों के वरिष्ठ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण से सभी आयु वर्ग के लोग प्रतिकूल रूप से प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा, आपको आश्चर्य हो सकता है कि एक अजन्मे बच्चे पर भी इसका प्रभाव पड़ता है, क्योंकि अजन्मा बच्चा सांस नहीं ले रहा लेकिन मां सांस ले रही होती है.
आगे उन्होंने कहा कि हमारी हवा की गुणवत्ता फिलहाल 450-500 के आसपास है, जो शरीर को नुकसान पहुंचाने के मामले में लगभग 25-30 सिगरेट के बराबर है.
स्कूलों में स्पोर्ट्स टूर्नामेंट भी बंद करने का आदेश
दिल्ली में प्रदूषण के इजाफे के साथ अब जोनल और स्टेट स्कूल लेवल के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं. शुक्रवार को दिल्ली शिक्षा निदेशालय की स्पोर्ट्स ब्रांच की ओर से ये आदेश दिया गया कि खराब हवा के बीच स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए सभी जोनल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट और दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स इवेंट्स को अगले आदेश तक बंद कर दिया जाए.
Comments are closed.