स्वतंत्रता दिवस 2023: लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी बोले- गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदियां’ बनाने का सपना
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना गांवों में लखपति दीदियां बनाने का है. स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि उनका सपना गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का है. उन्होंने कहा कि आज मेरे देश में लड़कों से ज्यादा बेटियां साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्य में अधिकतम भाग ले रही हैं. बेटियां इन विषयों को अधिकतम चुन रही हैं.
गांव में जाएंगे तो आपको मिलेगी बैंक वाली दीदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ‘प्यारे परिवारजनों’ का संबोधन किया. उन्होंने कहा, ‘मेरे प्यारे परिवारजनों आज 10 करोड़ महिलाएं वुमन सेल के साथ जुड़ी हुई हैं. गांवों में जाएंगे तो आपको बैंक वाली दीदी मिलेगी. आपको आंगनबाड़ी वाली दीदी मिलेगी. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनका सपना गांवों में दो करोड़ लखपति दीदियां बनाने का है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो गांवों में महिलाओं में साइंस और टेक्नोलॉजी का सामर्थ्य देखते हैं. उन्होंने कहा कि गांवों में लड़कियों को ड्रोन चलाने और रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हजारों लड़कियों को भारत सरकार ड्रोन देगी, उसे चलाना और रिपेयर करना सिखाएगी और फिर कृषि में इसका उपयोग होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि शुरुआत 15 हजार वुन ग्रुप को ड्रोन दिया जाएगा.
Comments are closed.