समग्र समाचार सेवा
पटना, 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को लोजपा (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में देशभक्ति के रंग में सराबोर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की और बिहार सहित पूरे देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह संबोधन “विकसित भारत” के संकल्प को नई मजबूती देता है। उन्होंने कहा,
“यह दिन उन अमर शहीदों को नमन करने का है जिन्होंने अपनी जान न्योछावर कर हमें यह आज़ादी दिलाई।”
हमारी शान है तिरंगा, हमारा सम्मान है तिरंगा,
हमारा स्वाभिमान है तिरंगा।स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज पटना स्थित बिहार प्रदेश कार्यालय 1-व्हीलर में राष्ट्रिय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने ध्वजारोहण किया। pic.twitter.com/iES4sJdzzX
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) August 15, 2025
वोटर लिस्ट विवाद पर सफाई
हाल में बिहार की वोटर लिस्ट से 65 लाख नाम हटाए जाने के मुद्दे पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए चिराग ने स्पष्ट किया कि नाम हटने के पीछे पलायन, मृत्यु या दो जगह नाम होना जैसी वजहें हो सकती हैं।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन मतदाताओं के नाम किसी कारण से हट गए हैं, उन्हें पुनः जोड़ने का पूरा अवसर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा करेगा।
NDA गठबंधन को लेकर स्पष्ट संदेश
NDA से अलग होने की अटकलों पर चिराग पासवान ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा,
“जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, मैं NDA से बाहर आने की सोच भी नहीं सकता।”
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल जानबूझकर उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं ताकि NDA में दरार डालने का माहौल बनाया जा सके।
“कई लोग मेरी बातों को गलत तरीके से प्रस्तुत करते हैं ताकि यह संदेश जाए कि मैं NDA छोड़ने वाला हूं, जबकि मैंने इंटरव्यू में साफ कहा है कि मैं NDA में मजबूती से हूं और रहूंगा।”
विपक्ष की रणनीति पर निशाना
चिराग ने कहा कि विपक्ष अच्छी तरह जानता है कि जब तक NDA एकजुट है, तब तक बिहार में विपक्ष का आना संभव नहीं है। यही कारण है कि वे हर संभव प्रयास करते हैं कि किसी भी कारण से NDA में मतभेद पैदा हो।
“हमारे गठबंधन की मजबूती विपक्ष को परेशान करती है। विपक्ष चाहता है कि मैं NDA छोड़ दूं ताकि उनकी राह आसान हो जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला।”
विकसित भारत का संकल्प
चिराग पासवान ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य आत्मनिर्भर और विकसित भारत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाएं और एकजुट रहकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।
Comments are closed.