समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30जनवरी। नीतीश कुमार के विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होने के बाद सवाल उठाते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन अब ‘ब्रेन डेड’ गठबंधन हो गया है। संसद भवन परिसर में बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि इंडिया गठबंधन अब ‘ब्रेन डेड’ गठबंधन हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही बोला था कि यह एक अस्वाभाविक गठबंधन है और जो अस्वाभाविक होता है, जल्दी ही उसकी मृत्यु हो जाती है और इसलिए यह गठबंधन अब ‘ब्रेन डेड’ हो गया है। कांग्रेस का स्वभाव है झगड़ा करने का, टूटने का, इसलिए यह इंडी का झगड़ा अपने अंतिम मुकाम तक आ रहा है।
Comments are closed.