इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, मानसून सत्र रणनीति और राजनीति पर होगी चर्चा

समग्र समाचार सेवा
नयी दिल्ली,  19 जुलाई: शुक्रवार शाम को विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के कई प्रमुख दलों के नेताओं की ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य हेगा संसद के आगामी मानसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करना और देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर विचार करना। कांग्रेस, राजद, TMC, AAP और अन्य दलों के वरिष्ठ सहयोगी इसमें शामिल होंगे।

बैठक की रूपरेखा और एजेंडा

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा होगी:

  • मंत्रिमंडल की पहले टीम: गृह मंत्री की नियुक्ति, वित्तीय नीतियों पर सवाल
  • विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)—बिहार, दिल्ली में आरोपित
  • मानव अधिकार एवं छत्तीसगढ़ जैसे मामलों का उठान
  • विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव और रणनीतिक पीछे से समर्थन
  • इंटरनल मोटिवेशन: दलों के बीच तालमेल को कैसे बरकरार रखा जाए?

खास रणनीति यह है कि महाभियोग और SIR जैसे मुद्दों को बीजेपी-एनडीए पर लगातार घेराव करने के लिए मध्य बहसों में उठाया जाए।

TMC, AAP और ठाकरे गुट का रोल

इस बार की बैठक में TMC और AAP ने दूरी बनाई है, जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेताओं की भागीदारी पर संशय बरकरार है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अब इस गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं। TMC ने अपनी 21 जुलाई की कोलकाता रैली को प्राथमिकता दी है। ठाकरे गुट में भी समय और रणनीतिक कारणों से अनिश्चय दिख रहा है

कांग्रेस का अध्यक्षता पलट

कांग्रेस संगठन महासचिव K. C. वेणुगोपाल ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह बैठक 19 जुलाई की शाम को ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। प्रारंभ में यह बैठक 10, राजाजी मार्ग (खड़गे आवास) पर प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में डिजिटल हो गई।

विशेष रणनीति और आगे की राह

राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य में इन सीटों पर देश की जनता और विपक्ष दोनों को सत्र के दौरान उदार और सतर्कता से मुद्दों को उठाना होगा। SIR, महाभियोग और Phelagam हमलों के मुद्दे भाजपा को अस्त-व्यस्त करना चाहेंगे।
आने वाले दिनों में सत्र में उनके प्रस्तावित मोर्चा, मीडिया रणनीति और लोक संपर्क इससे तय होगा।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.