भारत ने कोरोना मामलें में ब्राजील को भी छोड़ा पीछे, 24 घंटे में 1.68 लाख नए मरीजों के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 अप्रैल।
देश में कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो चुका है। हर दिन कोरोना के आने वाले नए मामलें चौकाने वाले है औऱ भयानक स्थिति की ओर इशारा कर रहे है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 1.68 लाख से नए मरीज मिलने के बाद अब भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 68 हजार 912 नए मामले सामने आए और इस दौरान 904 लोगों की मौत हो गई।

इसके साथ यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,35,27,717 हो गया और अब तक 1,70,179 लोगों की यहां कोरोना वायरस से जान जा चुकी है. देश में अब तक 1,21,56,529 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

अब भारत का नाम कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में आ चुका है। जानकारी के मुताबिक ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,34,82,023 है, वहीं अब तक 3,53,137 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। ब्राजील में फिलहाल 12,93,889 एक्टिव मामले हैं और 1,18,34,997 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं, अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 3,11,96,121 है, वहीं 5,62,064 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अमेरिका में 3,06,34,057 एक्टिव मामले हैं।

बता दें कि देश में कोरोना से अबतक कुल 1,35,27,717 लोग संक्रमित हुए हैं। कुल 1,21,56,529 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वर्तमान में देश में कुल 12,01,009 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। कुल मरने वालों की संख्या 1,70,179 पहुंच चुकी है. बता दें कि देश में अबतक 10,45,28,565 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Comments are closed.