भारत और बांग्लादेश ने रुपये में द्विपक्षीय व्यापार किया शुरू

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11 जुलाई। भारत तथा बांग्लादेश ने रुपये में द्विपक्षीय व्‍यापार करने की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ ढाका में आज बांग्लादेश बैंक और भारतीय उच्चायोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि अमरीकी डॉलर में सामान्‍य लेनदेन के अलावा भारत और बांग्लादेश आज से भारतीय रुपये में व्‍यापार करेंगे।

प्रणय वर्मा ने कहा कि भारतीय रुपये के जरिए व्‍यापारिक भुगतान बांग्लादेश से होने वाले केवल निर्यात राशि पर लागू होंगे। वहीं भारत से आयातित वस्तुओं का भुगतान अमरीकी डॉलर में किया जायेगा।

दक्षिण एशिया में बांग्लादेश भारत का सबसे बडा व्यापारिक साझेदार है। वहीं भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बडा व्यापारिक साझेदार है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों को जर्मनी, रूस, सिंगापुर, श्रीलंका, यूनाईटेड किंग्‍डम, म्‍यांमा, ओमान और अन्‍य देशों सहित 18 देशों को रुपये में लेनदेन करने की अनुमति दी है। बांग्लादेश भारत के साथ रुपये में व्यापारिक लेनदेन करने वाला 19 वां देश बन चुका है।

Comments are closed.