समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2दिसंबर। भारत ने दिसम्बर महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाल ली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के निर्वाचित सदस्य के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल में भारत ने दूसरी बार सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की है। भारत ने इससे पहले, अगस्त 2021 में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता संभाली थी। न्यूयार्क में मीडिया को जानकारी देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि दिसंबर में भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान, 14-15 दिसंबर को दो प्रमुख बैठकें होंगी। ये बैठकें ”बहुपक्षवाद के नये स्वरूप और आतंकवाद-की रोकथाम’ के बारे में आयोजित की जाएंगी और इनकी अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर करेंगे।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की अर्ध-प्रतिमा का उद्घाटन किया जाएगा। इसका अनावरण विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस करेंगे।
Comments are closed.