28 अप्रैल, उत्तराखंड: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी सामान्य पाकिस्तानी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। इस फैसले के तहत सामान्य वीजा धारकों को 27 अप्रैल, 2025 तक और मेडिकल वीजा धारकों को 29 अप्रैल, 2025 तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।
उत्तराखंड राज्य में फिलहाल करीब 250 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनमें से 247 नागरिक ‘लॉन्ग टर्म वीजा’ (LTV) पर हैं, जो अधिकतर पाकिस्तानी हिंदू समुदाय से हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि LTV, डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल वीजा को रद्द नहीं किया गया है, अतः ये नागरिक इस आदेश से मुक्त रहेंगे।
राज्य में शॉर्ट टर्म वीजा (STV) पर आए तीन पाकिस्तानी नागरिकों में से दो को पहले ही भारत से वापस भेज दिया गया है, जबकि एक की वापसी की प्रक्रिया जारी है। इस निर्णय के बाद पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड और विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार, राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जैसे प्रमुख जिलों में विशेष निगरानी की जा रही है। यह कार्रवाई भारत की आतंकी घटनाओं के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को दर्शाती है और सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देने की ओर एक ठोस कदम है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.