भारत जल्द बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन

राज्यसभा के 270वें सत्र की शुरुआत, बजट और विधायी कार्यों पर रहेगा फोकस

  • राज्यसभा के 270वें सत्र में कुल 30 बैठकें प्रस्तावित
  • केंद्रीय बजट 2026–27 पर सदन में विस्तृत चर्चा
  • स्थायी समितियां मंत्रालयों की अनुदान मांगों की करेंगी समीक्षा
  • सांसदों से मर्यादा, अनुशासन और सार्थक बहस की अपील

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 29 जनवरी: उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले समय में देश तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने वाला है। उन्होंने यह बात राज्यसभा के 270वें सत्र की शुरुआत के अवसर पर कही।

बजट सत्र की अहमियत

सभापति ने बताया कि वर्तमान सत्र संसद का बजट सत्र है, जिसमें कुल 30 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस दौरान केंद्रीय बजट 2026–27 के साथ-साथ सरकार द्वारा लाए जाने वाले कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर भी सदन में विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।

संसदीय समितियों की सक्रियता

उन्होंने जानकारी दी कि सत्रावकाश के दौरान विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अनुदान मांगों की बारीकी से जांच करेंगी, जिससे संसदीय निगरानी की प्रक्रिया और मजबूत हो सके।

सांसदों की भूमिका पर जोर

उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन ने सभी सांसदों से अपील की कि वे सदन और समितियों दोनों मंचों पर सक्रिय, जिम्मेदार और रचनात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विचारों की विविधता से सशक्त होता है, लेकिन असहमति का स्वर शालीन और सम्मानजनक होना चाहिए।

भारत की बढ़ती वैश्विक साख

राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त संबोधन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें देश की प्राथमिकताओं और भविष्य की दिशा को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया गया है। ऐसे समय में, जब वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है, संसद की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

अनुशासन और गरिमा का संदेश

महात्मा गांधी के विचारों का हवाला देते हुए सभापति ने कहा कि अनुशासित और जागरूक लोकतंत्र ही विश्व की सर्वोत्तम व्यवस्था हो सकता है। उन्होंने अपेक्षा जताई कि यह सत्र संसदीय गरिमा, संयम और अनुशासन का उदाहरण बनेगा।

इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। सदन की अगली बैठक 1 फरवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे निर्धारित है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.