समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 13अप्रैल।
देश में अनियंत्रित कोरोना के मामलों के बीच भारत को तीसरी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। भारत में अब कोरोना की रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V (Sputnik V) का इमरजेंसी इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें कि स्पुतनिक-5 को मंजूरी मिलने के बाद अब भारत के पास तीन वैक्सीन हो जाएगी। देश में अभी दो कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन। कोरोना के खिलाफ स्पुतनिक वी की सफलता का प्रतिशत 91.6 फीसदी रहा है, जो कंपनी ने अपने ट्रायल के आंकड़ों को जारी करते हुए दावा किया था।
#COVID19 | Drug Controller General of India (DCGI) has approved emergency use authorisation of Russian vaccine, Sputnik V pic.twitter.com/lrUH18I9nP
— ANI (@ANI) April 13, 2021
वैक्सीन पर एक्सपर्ट कमिटी की मुहर के बाद भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने कुछ शर्तों के साथ रूसी कोविड-19 टीके ‘स्पूतनिक वी’ को सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई के वीजी सोमानी ने यह मंज़ूरी दी है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के डॉ. एन.के. अरोड़ा के मुताबिक, ‘स्पुतनिक दो डोज का टीका है. पहली खुराक की संरचना दूसरी खुराक से अलग होगी और पहली खुराक और दूसरी के बीच कम से कम तीन से चार सप्ताह का अंतर होना चाहिए. प्रकाशित आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 91 प्रतिशत प्रभावकारिता है. इस पर कुछ और स्पष्टता भी जल्द आएगी।
RDIF ने कहा कि अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में स्पूतनिक-V का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। भारत में इसका उत्पादन शुरू होने तक इसे रूस से आयात किया जाएगा। हैदराबाद की डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत के लिए स्पूतनिक वैक्सीन का निर्माण करेगी।
Comments are closed.