भारत योग से देता है विश्व को शांति का संदेश: केशव प्रसाद मौर्य

समग्र समाचार सेवा
गाजियाबाद, 21 जून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना से विश्व कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने डासना स्थित आईएमएस कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 जून को पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है, जो भारत की एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और जीवन संतुलन का माध्यम है। योग विकारों से मुक्ति और विचारों को एकाग्र करने की शक्ति देता है।

भारत बना विश्व नेतृत्व का प्रतीक

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में नेतृत्व करता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया जब युद्ध और तनाव के दौर से गुजर रही है, तब प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम से वैश्विक समुदाय को योग के जरिए शांति का संदेश दिया है। “तनाव से मुक्ति और शांति से युक्ति” का यह मंत्र अब दुनिया भर में गूंज रहा है।

इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण और जल संरक्षण की महत्ता पर भी जोर दिया। “एक पौधा मां के नाम” अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण ही मानवता का संरक्षण है।

योग दिवस से जागरूकता और भागीदारी में बढ़ोतरी

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई है, योग करने वालों की संख्या में भारी इज़ाफा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि योग सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि साल भर की दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम में नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सांसद अतुल गर्ग, विधायक अजितपाल त्यागी और जिलाधिकारी दीपक मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के योग दिवस पर दिए गए संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।

अखिलेश यादव पर राजनीतिक हमला

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “भाजपा स्कूल बंद नहीं करती, खोलती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की दृष्टि या चश्मा दोषपूर्ण है, तभी वे वास्तविकता को नहीं देख पा रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के हर पहलू पर काम कर रही है।

 

Comments are closed.