भारत प्रत्येक हितधारक की सहायता करने में अग्रणी रहा है और इसी भावना के साथ अपने नागरिकों और विश्व के स्वास्थ्य की दिशा में कार्य कर रहा है: डॉ. मनसुख मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7अप्रैल। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार के साथ वॉकथॉन का नेतृत्व किया। कार्यक्रम का आयोजन ‘हेल्थ फॉर ऑल’ के विषय के अंतर्गत्य.. किया गया था। वॉकथॉन का उद्देश्य न केवल गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को दूर रखने के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव के लिए स्वस्थ आदतों के प्रति जागरूकता जगाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ विजय चौक से हुआ और फिर इस वॉकथॉन का कर्तव्य पथ से इंडिया गेट होते हुए निर्माण भवन पर समापन हुआ। बेहतर स्वास्थ्य के लिए 350 से अधिक प्रतिभागियों ने वॉकथॉन में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। प्रतिभागियों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मानसिक बीमारी और कैंसर जैसी जीवन शैली से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं/बीमारियों को रोकने और नियंत्रित करने के लिए स्वस्थ और सक्रिय जीवन अपनाने का संकल्प भी लिया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने अपने एक ट्वीट में स्वस्थ भारत के लिए माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को दोहराया।
"It is health that is real wealth, not pieces of gold & silver." – Mahatma Gandhi
On #WorldHealthDay, we reiterate our commitment towards building a healthier India.
Take a look at how PM @NarendraModi Ji's Govt has been working relentlessly towards ensuring Health For All 👇 pic.twitter.com/6UAB57A00O
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 7, 2023
Comments are closed.