“भारत ने कठिन दौर में लचीलापन और स्थिति को फिर बहाल करने की शक्ति प्रदर्शित की है”: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विश्‍व की समृद्धि और उज्‍जवल भविष्‍य भारत की समृद्धि में अंतर्निहित है। श्री मोदी लखनऊ में आज उत्‍तर प्रदेश वैश्विक निवेशक सम्‍मेलन 2023 के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री मोदी ने कहा कि एक बाजार के रूप में भारत अब समेकित बन रहा है और सरकारी प्रक्रियाएं साधारण बन रही हैं। उन्‍होंने कहा कि हाल ही के सरकार का केंद्रीय बजट यही दर्शाता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि आज भारत में स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, हरित विकास और सामाजिक बुनियादी ढांचे समेत विभिन्‍न क्षेत्रों के निवेश के बहुत अवसर हैं। श्री मोदी ने कहा कि भारत मजबूरी के कारण सुधार नहीं कर रहा बल्कि दृढ़ निश्‍चय से कर रहा है।

देश की उभरती वैश्विक आर्थिक वृद्धि का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन संकट समेत विभिन्‍न वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद भारत, विश्‍व में तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था बना है। उन्‍होंने कहा कि भारत ने कठिन दौर में लचीलापन और स्थिति को फिर बहाल करने की शक्ति प्रदर्शित की है। इसके पीछे भारत के नागरिकों का बढ़ता विश्‍वास है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिकों की अपेक्षाओं में स्‍पष्‍ट परिवर्तन आया है और वे अब भारत को विकसित राष्‍ट्र के रूप में देखना चाहते हैं तथा यह अपेक्षा सरकार को और अधिक करने के लिए प्रेरित करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब उत्‍तर प्रदेश सुशासन, शांति, कानून व्‍यवस्‍था और स्थिरता के लिए जाना जाता है। श्री मोदी ने देश के विकास में उत्‍तर प्रदेश के योगदान को स्‍पष्‍ट किया और कहा कि उत्‍तर प्रदेश के पास विश्‍व के अनेक देशों के मुकाबले और अधिक क्षमता है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचे के साथ उत्‍तर प्रदेश ने अपनी सोच और व्‍यापार सुगमता के लिए अपनी सोच और दृष्टिकोण में बदलाव किया है। बिजली से कनेक्‍टिविटी तक सभी क्षेत्रों में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में संपूर्ण विकास दिख रहा है। उन्‍होंने कहा कि शीघ्र उत्‍तर प्रदेश देश में एक मात्र ऐसे राज्‍य के रूप में जाना जाएगा जिसमें पांच अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे होंगे और शानदार कनेक्‍टिविटी होगी।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि आज तक राज्‍य को निवेश के 18 हजार 634 प्रस्‍ताव मिले हैं, जिनका मूल्‍य 32 लाख करोड़ रुपये है। उन्‍होंने यह भी कहा कि निवेश से राज्‍य में लगभग 92 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।

समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने व्‍यापारिक समुदाय के प्रति नया दृष्टिकोण अपनाया है और उन्‍हें पूंजी के सृजक के रूप में मान्‍यता दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने दिन में बाद में वैश्विक सम्‍मेलन में भाग लिया।

भागीदार देशों- संयुक्‍त अरब अमीरात और डेनमार्क के मंत्रियों के साथ कई विदेशी देशों के निवेशक और व्‍यापारी इस समारोह में उपस्थित रहे।

तीन दिन के इस सम्‍मेलन में नीति निर्धारकों, उद्योगपतियों, अकादमिक हस्तियों, विचारकों और विश्‍व भर के नेताओं ने मिलकर अवसरों का पता लगाने और भागीदारी बनाने के लिए काम किया। कई निवेश क्षेत्रों में विभिन्‍न सत्र आयोजित किए जाने हैं।

Comments are closed.