अमेरिका में दो भारतीयों के नाम पर इंडिया हाउस ह्यूस्टन ने कराया क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27सितंबर। अमेरिका के टैक्सास में गैर लाभकारी संगठन ‘इंडिया हाउस ह्यूस्टन’ ने अपने विशाल स्टेडियम का नाम भी दो ऐसे लोगों के नाम पर रखा है, जिनका भारत से नाता है। इन दो हस्तियां हैं का नाम है भारतीय अमेरिकी डॉक्टर दुर्गा और सुशीला अग्रवाल। इन दोनों ने भारतीय अमेरिकियों के खेल और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए इसकी स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

डॉक्टर दुर्गा अग्रवाल पिपिंग टेक्नॉलॉजी एंड प्रोडक्ट्स के संस्थापक और सीईओ हैं। वह इंडिया हाउस के संस्थापक सदस्य और मौजूदा न्यासी भी हैं। अमेरिका में क्रिकेट लाने में उनका बड़ा योगदान है। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए पिछले सप्ताह सौ से अधिक भारतीय अमेरिकियों की मौजूदगी में एक फलक का उद्घाटन किया गया।

इंडिया हाउस में मुफ्त कोरोना जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन वितरण, कानूनी सहायता, मुफ्त योग, भाषा, कला, फुटबॉल और क्रिकेट कक्षाएं आयोजित की जाती हैं. डॉ. दुर्गा अग्रवाल ने बताया कि अमेरिका में क्रिकेट को लाकर यहां ऐसा माहौल तैयार करना चाहते हैं, जिससे संस्कृतिक विविधता को बढ़ावा मिल सके. 5.5 एकड़ में फैले इस स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों और दूसरी जरूरी चीजों का भी खास ख्याल रखा गया है।

पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते सप्ताह जब इस स्टेडियम का उद्घाटन किया गया तब यहां सैकड़ों भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक मौजूद थे। इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सभी ने कोविड- 19 प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया. इस स्टेडियम में रात्रि में क्रिकेट खेलने की सुविधा भी मौजूद है। इसके लिए स्टेडियम में खास फ्लड लाइट्स (दूधिया रोशनी) लगाई गई हैं।

Comments are closed.