भारत वाणिज्य और लॉजिस्टिक्स का केन्द्र बनने की राह पर अग्रसर है: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 02मई। पत्तन,पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने विश्व बैंक की एलपीआई 2023 रिपोर्ट के अनुसार कई देशों की तुलना में बेहतर “टर्न अराउंड टाइम” के साथ भारतीय बंदरगाहों की दक्षता और उत्पादकता में वृद्धि होने के बारे में ट्वीट किया है।

प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की;
“बंदरगाह-आधारित विकास द्वारा प्रेरित, भारत वाणिज्य और लॉजिस्टिक्स का केन्द्र बनने की राह पर अग्रसर है।”

Comments are closed.