भारत-जापान नौसेना वार्ता: इंडो-पैसिफिक में समुद्री सहयोग को नई गति
नई दिल्ली में भारत-जापान नौसेना वार्ता, ऑपरेशन और इक्विपमेंट सहयोग पर सहमति
-
भारत और जापान के बीच नौसेना स्टाफ टॉक्स का 11वां संस्करण नई दिल्ली में आयोजित
-
समुद्री सहयोग और आपसी तालमेल बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा
-
फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक के साझा दृष्टिकोण को मजबूत करने पर सहमति
-
ऑपरेशन, उपकरण और मानव संसाधन सहयोग को आगे बढ़ाने का निर्णय
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 31 जनवरी: भारतीय नौसेना और जापान मैरीटाइम सेल्फ‑डिफेंस फोर्स के बीच स्टाफ टॉक्स का 11वां संस्करण राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित किया गया। बैठक 29 जनवरी को सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
वरिष्ठ अधिकारियों की सह-अध्यक्षता
इस वार्ता की सह-अध्यक्षता भारतीय नौसेना में असिस्टेंट चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (विदेशी सहयोग एवं खुफिया) रियर एडमिरल श्रीनिवास मद्दुला और जेएमएसडीएफ के डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशंस एंड प्लान्स) रियर एडमिरल तोशियुकी हिराता ने की।
समुद्री सहयोग और इंडो-पैसिफिक पर फोकस
बैठक के दौरान समुद्री सहयोग को आगे बढ़ाने, आपसी तालमेल को मजबूत करने और महासागरों व समुद्रों के साझा दृष्टिकोण के तहत फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक के निर्माण के लिए सहयोगात्मक रणनीति पर चर्चा हुई।
ऑपरेशन और मानव संसाधन सहयोग
जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स की ओर से बताया गया कि दोनों देशों ने ऑपरेशन, इक्विपमेंट और लोगों से जुड़े मामलों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई है। दोनों नौसेनाएं क्षेत्रीय शांति और स्थिरता में योगदान जारी रखेंगी।
रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
इस महीने की शुरुआत में जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोटेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर भारत-जापान को समान मूल्यों और रणनीतिक हितों वाले स्वाभाविक साझेदार बताया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.