भारत-न्यूजीलैंड : फ्री ट्रेड डील ,पीएम मोदी–पीएम लक्सन की बनी सहमति
डील से कृषि, डेयरी, शिक्षा और टेक सेक्टर को मिलेगा बड़ा फायदा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली 22 दिसंबर -भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement–FTA) को लेकर चल रही बातचीत अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच फोन कॉल पर इस डील को अंतिम रूप दे दिया गया है।
न्यूजीलैंड सरकार ने प्रेस रिलीज जारी कर समझौते की पुष्टि की है, वहीं पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस फ्री ट्रेड डील की जानकारी साझा की है। दोनों देशों के बीच यह समझौता मार्च 2025 से चल रही बातचीत का नतीजा है।
भारत-न्यूजीलैंड एफटीए: 9 महीने की बातचीत के बाद सहमति
भारत और न्यूजीलैंड के बीच एफटीए पर बातचीत उस समय शुरू हुई थी, जब मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आए थे। करीब 9 महीने तक चली वार्ता के बाद अब साल खत्म होने से पहले इस डील पर मुहर लगा दी गई है।
समझौते के तहत अगले पांच वर्षों में दोनों देशों के बीच मौजूदा द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा अगले 15 वर्षों में न्यूजीलैंड भारत में करीब 20 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा।
भारत को क्या-क्या फायदा होगा?
इस फ्री ट्रेड डील से भारत को कई अहम क्षेत्रों में सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है—
कृषि और फूड प्रोसेसिंग: भारतीय कृषि उत्पादों को न्यूजीलैंड के बाजार में आसान पहुँच मिलेगी।
शिक्षा सेक्टर: न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटियों और भारत के शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ेगा।
स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी: टेक, इनोवेशन और स्टार्टअप सेक्टर में निवेश बढ़ने की संभावना।
रोजगार के अवसर: निवेश बढ़ने से भारत में नए रोजगार सृजित होंगे।
न्यूजीलैंड को किस तरह का लाभ?
न्यूजीलैंड के लिए यह डील भारत जैसे बड़े उपभोक्ता बाजार में प्रवेश का रास्ता खोलेगी। डेयरी और एग्री-प्रोडक्ट्स के निर्यात में बढ़ोतरी भारतीय बाजार में लॉन्ग-टर्म निवेश के अवसर टेक्नोलॉजी और एजुकेशन सेक्टर में साझेदारी भारत की सातवीं बड़ी फ्री ट्रेड डील न्यूजीलैंड से पहले भारत कई देशों और समूहों के साथ एफटीए कर चुका है। इनमें ओमान, मॉरीशस, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, यूएई और यूरोपीय फ्री ट्रेड ब्लॉक शामिल हैं। लगातार फ्री ट्रेड समझौते करने से भारत वैश्विक स्तर पर एक भरोसेमंद और मजबूत व्यापारिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.