भारत-ओमान CEPA किसानों और MSMEs के लिए बड़ी जीत: अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदली भारत की व्यापार कूटनीति, भारतीय निर्यात को मिलेगा बड़ा लाभ
-
भारत-ओमान CEPA को अमित शाह ने पीएम मोदी के राजनीतिक कौशल की जीत बताया
-
भारतीय निर्यात के 99.38% हिस्से पर ओमान की 98.08% टैरिफ लाइन्स पर ज़ीरो-ड्यूटी एक्सेस
-
किसानों, कारीगरों, महिलाओं और MSMEs के लिए नए अवसर खुलेंगे
-
वैश्विक व्यापार समझौतों में जनता के हितों को प्राथमिकता
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली | 18 दिसंबर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (CEPA) को किसानों, कारीगरों, महिलाओं और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) की समृद्धि के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक कौशल और दूरदर्शी नेतृत्व की जीत करार दिया।
X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए अपने संदेश में श्री अमित शाह ने कहा कि भारत-ओमान CEPA के तहत भारतीय निर्यात को अभूतपूर्व लाभ मिलने जा रहा है। इस समझौते के अनुसार, कुल भारतीय एक्सपोर्ट के 99.38 प्रतिशत हिस्से पर ओमान की 98.08 प्रतिशत टैरिफ लाइन्स पर शून्य शुल्क (ज़ीरो-ड्यूटी) की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कदम भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएगा।
गृह मंत्री ने कहा कि यह समझौता न केवल व्यापार और निवेश को बढ़ावा देगा, बल्कि देश के मेहनती किसानों, पारंपरिक कारीगरों, महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों और MSMEs के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। इससे रोजगार सृजन को भी गति मिलने की उम्मीद है।
श्री अमित शाह ने यह भी रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की व्यापार कूटनीति में गुणात्मक बदलाव आया है। अब वैश्विक समझौतों में केवल आंकड़ों पर नहीं, बल्कि आम नागरिकों के हित, आजीविका और दीर्घकालिक आर्थिक सशक्तिकरण को केंद्र में रखा जा रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि भारत-ओमान CEPA दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई देगा और भारत को वैश्विक व्यापार के एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.