आज से नई दिल्‍ली में शुरू हुआ इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली ,17 जनवरी। इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट आज नई दिल्‍ली में शुरू हुआ। पुरूषों के एकल मुकाबले के पहले राउंड में आज दोपहर लक्ष्‍य सेन और एच.एस प्रणॉय आमने सामने होंगे।

महिलाओं के एकल मुकाबले में पी.बी. सिन्‍धु थाईलैंड की सुपानिदा कैटेथॉन और साइना नेहवाल डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्‍ड के साथ खेलेंगी।

पुरूषों के डबल्‍स मुकाबले में आज चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रैंकीरेड्‌डी अपने पहले राउंड के मैच खेलेंगे।

महिलाओं के डबल्‍स में भारतीय जोड़ी सिक्‍की रेड्डी और श्रुति मिश्रा 32वें राउंड में जर्मनी की जोड़ी लिंडा एफलर और इसाबेल लोहाउ से हार गई।

Comments are closed.