समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। भारत ने आज बुधवार को एक और आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’का सफल परीक्षण किया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) ने आज जानकारी देते हुए कहा, आज भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 150 से 500 किलोमीटर के लक्ष्य को भेद सकती है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ के पहले सफल पर डीआरडी और इससे जुड़ी टीम को बधाई दी है।
प्रलय मिसाइल की खास बातें:
– प्रलय मिसाइल की मारक क्षमता 150-500 किमी है.
– प्रलय मिसाइल को मोबाइल लॉन्चर से लॉन्च किया जा सकता है.
– मिसाइल मार्गदर्शन प्रणाली में अत्याधुनिक नेविगेशन सिस्टम और एकीकृत एवियोनिक्स शामिल हैं.
– मिसाइल ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर से संचालित है और इसमें कई नई प्रौद्योगिकियां हैं
डीआरडीओ ने कहा सभी उप-प्रणालियों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया
– पूर्वी तट पर प्रभाव बिंदु के पास तैनात सभी सेंसर, डाउनरेंज जहाजों सहित, मिसाइल प्रक्षेपवक्र को ट्रैक किया और सभी घटनाओं को कैप्चर किया.
Today India successfully testfired the Pralay surface to surface ballistic missile which can strike targets from 150 to 500 kms: DRDO officials pic.twitter.com/d1rSsYCzg6
— ANI (@ANI) December 22, 2021
Comments are closed.