भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब कर पाकिस्‍तान में सिख समुदाय पर हमलों का कड़ा विरोध दर्ज किया

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,27 जून।भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया और पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्यों पर हाल ही में हुए हमलों के बारे में कड़ा विरोध दर्ज किया। सूत्रों ने कहा कि इस साल अप्रैल से जून के बीच चार घटनाएं हुई और भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। सूत्रों ने बताया कि भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों से सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच कर इसकी रिपोर्ट साझा करने की मांग की है।

Comments are closed.