समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21सितंबर। भारत और कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में लगातार दरार बढ़ती जा रही है. इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि भारत ने कनाडा में अपनी वीजा सेवाएं फिलहाल के लिए रद्द कर दी हैं. अब कनाडा के नागरिक अगर भारत आना चाहें तो उन्हें वीजा नहीं मिलेगा, जिसकी वजह से वह भारत की खूबसूरती नहीं देख पाएंगे.
Comments are closed.