समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 सितंबर: दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को ‘डिजिटल डायमंड’ बनाने का बड़ा रोडमैप पेश किया। उन्होंने कहा कि “दुनिया भारत पर भरोसा करती है, भारत में विश्वास रखती है और भारत के साथ सेमीकंडक्टर भविष्य का निर्माण करने को तैयार है।”
पीएम मोदी ने अपने हालिया जापान दौरे का ज़िक्र करते हुए बताया कि किस तरह वैश्विक टेक्नोलॉजी दिग्गज भारत की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं।
GDP और निवेश की नई उड़ान
प्रधानमंत्री ने भारत की तेज़ आर्थिक वृद्धि पर भी प्रकाश डाला। हाल ही में घोषित पहली तिमाही के आंकड़ों में 7.8 प्रतिशत जीडीपी ग्रोथ दर्ज की गई है। दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की चिंताओं के बीच यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उन्होंने बताया कि 2021 में शुरू हुए सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम से अब तक 10 बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिल चुकी है और 18 बिलियन डॉलर (डेढ़ लाख करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश भारत में आ रहा है।
सेमीकंडक्टर: 21वीं सदी का ‘डिजिटल डायमंड’
पीएम मोदी ने कहा कि “तेल पिछली सदी का ब्लैक गोल्ड था, लेकिन 21वीं सदी की ताकत चिप्स हैं। ये छोटे से सेमीकंडक्टर ही दुनिया को बदलने की क्षमता रखते हैं।”
वर्तमान में ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट 600 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है और आने वाले वर्षों में यह 1 ट्रिलियन डॉलर को पार करने वाला है। प्रधानमंत्री को विश्वास है कि भारत इस मार्केट शेयर में अहम भागीदारी निभाएगा
इंफ्रास्ट्रक्चर और पॉलिसी सपोर्ट
सरकार ने निवेशकों के लिए नेशनल सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिससे सभी अप्रूवल्स एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल रहे हैं। इसके साथ ही देशभर में प्लग एंड प्ले सेमीकंडक्टर पार्क्स बनाए जा रहे हैं, जिनमें भूमि, बिजली, कनेक्टिविटी और स्किल्ड मैनपावर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
पीएम ने कहा कि “भारत अब केवल बैकएंड नहीं, बल्कि एक फुल-स्टैक सेमीकंडक्टर नेशन बनने की ओर अग्रसर है।”
स्टार्ट-अप्स और युवाओं की भूमिका
प्रधानमंत्री ने भारतीय युवाओं और स्टार्ट-अप्स को सेमीकंडक्टर क्रांति का सबसे बड़ा इंजन बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया का 20% सेमीकंडक्टर डिज़ाइन टैलेंट भारत देता है, और सरकार स्टार्ट-अप्स को Design Linked Incentive Scheme और Chips-To-Startup Programme जैसे प्रोत्साहनों से सहयोग दे रही है।
भारत का सेमीकंडक्टर भविष्य
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के समापन पर कहा कि भारत का लक्ष्य केवल फैब या चिप निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि एक संपूर्ण सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाना है। आने वाले वर्षों में दुनिया कहेगी—“Designed in India, Made in India, Trusted by the World.”
Comments are closed.