2047 में अमृत-काल के दौरान भारत हर क्षेत्र में शीर्ष पर होगाः गृह मंत्री अमित शाह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30दिसंबर।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2047 में अमृत काल के दौरान भारत हर क्षेत्र में शीर्ष पर होगा। उन्होंने ये बात गुजरात के अहमदाबाद में पूज्य पूर्णी स्वामी स्मृति महोत्सवमें कही।  शाह ने 2027 तक भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने के लिए लोगों से 2024 में  नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री चुनने का आग्रह किया।

शाह आज दोपहर बाद गांधीनगर में नेशनल कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के नए कार्यालय भवन की आधारशिला रख रहे हैं। यह समारोह गांधीनगर में राष्ट्रीय फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के दौरान  शाह ई-मार्केट पुरस्कार भी वितरित करेंगे।

Comments are closed.