इंडियन एयरफोर्स प्लेन क्रैश : तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, दो पायलट्स की गई जान
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4दिसंबर। तेलंगाना के डिंडीगुल में इंडियन एयरफोर्ट के दो पायलट की प्लेन क्रैश में जान चली गई है. यह हादसा तब हुआ जब वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण कर रहे थे. बता दें कि दुर्घटना तेलंगाना में सुबह 8:55 बजे हुई थी. जानकारी के मुताबिक, किसी भी नागरिक या संपत्ति को नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है.
रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख
हादसे पर दुख जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं. यह गमगीन करने वाला है कि दो पायलटों की जान चली गई है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतक पायलट के परिवारों के साथ हैं.
Comments are closed.