बहरीन में भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का पाकिस्तान पर तीखा हमला, ओवैसी बोले – ‘नाकाम देश है पाकिस्तान’

समग्र समाचार सेवा,

मनामा (बहरीन), 25 मई: बहरीन में पहुंचे एक भारतीय सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरते हुए जमकर हमला बोला। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को ‘नाकाम देश’ करार देते हुए कहा कि वह वर्षों से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है।

बैठक की अगुवाई कर रहे हैं बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा

इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी नेता बजयंत जय पांडा कर रहे हैं। इस डेलिगेशन में अन्य प्रमुख नेता जैसे सांसद निशिकांत दुबे, फंगनोन कोन्याक, रेखा शर्मा, सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद, और भारत के बहरीन में राजदूत हर्ष श्रृंगला भी शामिल हैं।

आतंकवाद पर दो टूक, ओवैसी बोले – ‘पाकिस्तान को बंद करनी होगी मदद’

बैठक में आतंकवाद पर गहन चर्चा हुई। AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “भारत पिछले कई दशकों से आतंकवाद से पीड़ित है और इसका सबसे बड़ा स्रोत पाकिस्तान है। पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को समर्थन, संसाधन और फंडिंग देता है। जब तक वह अपनी नीति नहीं बदलता, खतरा बना रहेगा।”

पहलगाम हमले का दर्दनाक ज़िक्र

ओवैसी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे निर्दोष आम नागरिक इन हमलों का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा, “एक महिला की शादी के केवल छह दिन हुए थे और वह सातवें दिन विधवा हो गई। एक अन्य महिला ने दो महीने पहले शादी की थी, उसका पति भी इस हमले में मारा गया।”

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

ओवैसी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर पाकिस्तान ने दोबारा कोई गलती की, तो भारत इस बार बहुत सख्त जवाब देगा।” उन्होंने भारत सरकार की तरफ से स्पष्ट संदेश दिया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

FATF में पाकिस्तान को डालने की अपील

AIMIM प्रमुख ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपील की कि FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) में पाकिस्तान को दोबारा ग्रे लिस्ट में डाला जाए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फंडिंग का प्रयोग आतंकवाद फैलाने के लिए हो रहा है और इसे वैश्विक सहयोग से रोका जाना चाहिए।

Comments are closed.