कनाडा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा का बड़ा आरोप: ‘खालिस्तानी चरमपंथियों को कनाडाई खुफिया एजेंसी का समर्थन’
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,21 अक्टूबर। भारत और कनाडा के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव के बीच, कनाडा से वापस बुलाए गए भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा ने कनाडा की खुफिया एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि कुछ खालिस्तानी चरमपंथी कनाडा की सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) के जासूस हैं और कनाडा सरकार उन्हें ‘प्रोत्साहित’ कर रही है। उनका यह बयान दोनों देशों के संबंधों में और अधिक तनाव पैदा कर सकता है, जो पहले से ही खालिस्तान मुद्दे पर विवादों के चलते गहराए हुए हैं।
Comments are closed.