समग्र समाचार सेवा
कुवैत, 14 अप्रैल। कुवैत में भारतीय राजदूत अम्ब सिबी जॉर्ज ने कुवैत के पहले उप प्रधान मंत्री और आंतरिक मंत्री, शेख अहमद नवाफ अल अहमद अल-सबा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने अपने देश की मौजूदा स्थित से एक-दूसरे को अवगत कराया।
द्विपक्षीय संबंधों, विभिन्न क्षेत्रों और प्रवासी मामलों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर व्यापक बातचीत की गई। दोनों देश भविष्य में एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे चलेंगे ऐसी संभाना जताई गई।
भारतीय राजदूत ने इस दौरान कहा कि कुवैत भारत के रिश्ते हमेशा से एक अच्छे मुकाम पर रहे हैं और हम आगे भी इन रिश्तों को भली भांति चलाते रहेंगे। उन्होंने इस दौरान उप प्रधानमंत्री से सहयोग की अपील की।
Comments are closed.