भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर तवांग में क्रैश, हादसे में लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव की मौत

समग्र समाचार सेवा
ईटानगर, 5अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में आज बुधवार को भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एएनआई ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर तवांग के करीब फॉरवर्ड एरिया में अपनी नियमित उड़ान पर था. मगर सुबह लगभग दस बजे हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के तुरंत बाद दोनों पायलटों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया.

सैन्य अधिकारी ने बताया कि इसमें गंभीर रूप से घायल हुए दोनों में से एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

दुर्घटना में घायल हुए दूसरे पायलट का इलाज जारी है. अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार क्यों और कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी है.

Comments are closed.