विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया और निशांत देव पहुंचे क्वार्टर फाइनल में
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,10मई। उज्बेकिस्तान के ताशकंद में विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया और निशांत देव क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्री-क्वार्टर फाइनल में 51 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक ने चीन के झियामाऊ झांग को 5-0 से हराया। वहीं 71 किलोग्राम भार वर्ग मुकाबले में निशांत ने फिलिस्तीन के निदाल फोकाहा को पराजित किया।
Comments are closed.