एस परमेष बने फोर्स के पूर्व सीबोर्ड मुख्यालय के नए कमांडर, हिरदेश कुमार उपचुनाव आयुक्त नियुक्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12सितंबर। केंद्र सरकार की ओर से शनिवार को कुछ नई नियुक्तियां और तबादले किए गए हैं। सरकार ने विशाखापट्टनम में इंडियन कोस्ट गार्ड के अतिरिक्त महानिदेशक एस परमेष को फोर्स के पूर्व सीबोर्ड मुख्यालय का नया कमांडर नियुक्त किया है। इससे पहले वो मुंबई में भारतीय तटरक्षक बल के पश्चिमी क्षेत्र की कमान संभाल रहे थे।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिरदेश कुमार को 5 साल के कार्यकाल के लिए भारत के चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्ति दी है। जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत में या फिर अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहते हुए हिरदेश कुमार ने काफी अच्छा काम किया था।

केंद्र सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया। यह संभवत: पहली बार है, जब क्षेत्र के गुर्जर मुस्लिम समुदाय के किसी व्यक्ति को मनोनीत सदस्य के रूप में उच्च सदन में भेजा गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (एक) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जो उसी अनुच्छेद के खंड (3) में शामिल है, राष्ट्रपति एक मनोनित सदस्य के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुई जगह को भरने के लिए गुलाम अली को राज्यसभा के लिए नामित करती हैं।’

Comments are closed.