थरूर की पोस्ट पर भारतीय दूतावास ने जताई आपत्ति

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली20 फरवरी। कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और अकसर अपने कमेंट्स की वजह से चर्चा भी बटोरते हैं। हालांकि इस बार सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट पर कुवैत के भारतीय दूतावास ने उन्हें नसीहत दी है। दूतावास की तरफ से कहा गया कि शशि थरूर ने एक ‘पाकिस्तानी एजेंट’ के ‘भारत विरोधी ट्वीट’ को समर्थन दिया है जो कि नहीं होना चाहिए।

शशि थरूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया, क्या है मामला

पाकिस्तान के एक शख्स ने ट्वीट किया था कि कुवैत के कुछ सांसदों ने मांग की है कि भारत में सत्ताधारी दल के किसी भी नेता को कुवैत में एंट्री न दी जाए। शशि थरूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट कर दिया था। इस ट्वीट में कहा गया था, ‘मुस्लिम लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है और हम हाथ पर हाथ रखकर ये सब नहीं देख सकते। ये मिलकर लड़ने का दिन है।’

भारत सरकार को थरूर ने लिया निशाने पर

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘देश के अंदर किए गए कामों के नतीजे दुनियाभर में देखने को मिलते हैं।’ थरूर ने कहा कि उन्होंने सुना है कि खाड़ी देशों मे भी लोग इस बात से चिंतित हैं कि भारत में इस्लामोफोबिया बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी इसकी निंदा भी नहीं करना चाहते। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘खाड़ी देशों के लोग भी कहने लगे कि हमें भारत पसंद है लेकिन आपको दोस्त बने रहने के लिए मेरे पास कोई मजबूरी नहीं है।

भारतीय दूतावास ने क्या दी प्रतिक्रिया

थरूर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय दूतावास ने कहा, हमें इस बात का दुख है कि संसद के माननीय सदस्य एक पाकिस्तान से पुरस्कार बाने वाले एक एजेंट की बात पर इस तरह रिएक्ट कर रहे हैं। थरूर ने भी कुवैत के भारतीय दूतावास को ट्विटर पर जवाब दिया और कहा कि यह किसी एक की बात नहीं है बल्कि बहुत सारे ऐसे लोग जो कि भारत को अपना दोस्त मानते हैं, आजकल चिंतित हैं।

Comments are closed.