भारतीय इतिहास संकलन समिति ने किया दो पुस्तकों का विमोचन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23मई। मंगलवार 21 मई को भारतीय इतिहास संकलन समिति करीमगंज जिले ने दो पुस्तकों का विमोचन किया। विमोचन के बाद डॉ. मेमचटन सिंघा ने कामरूप के महाराजा पृथु पर एक व्याख्यान भी दिया।

प्रदीप देब द्वारा लिखित एक पुस्तक, करीमगंज के नाम के पीछे के इतिहास को बताता है जबिक दूसरी पुस्तक डॉ. नीलांजन डे द्वारा प्रो. एस. सी. मित्तल की हिंदी पुस्तक का अनुवाद है। जिसका शीर्षक ‘संबिधान, धर्मनिरपेक्षता और रूपांतरण’ है।

एबीआईएसवाई, नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव हेमंत ढिंग मजूमदार; डॉ. नीलांजन डे, असम प्रांत सचिव, बीआईएसएस, असम; और अंजन गोस्वामी, सरस्वती विद्यानिकेतन, करीमगंज के प्रधान आचार्य जैसे कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Comments are closed.