समग्र समाचार सेवा
तिरुपति,20 मार्च। प्रभु के आशीर्वाद से भारतीय इतिहास संकलन समिति की तिरुपति जिला समिति का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई गणमान्य विद्वानों की उपस्थिति रही।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
समग्र समाचार सेवा
तिरुपति,20 मार्च। प्रभु के आशीर्वाद से भारतीय इतिहास संकलन समिति की तिरुपति जिला समिति का विधिवत गठन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर के कई गणमान्य विद्वानों की उपस्थिति रही।
डॉ. वी श्रीनिवास कृष्ण रेड्डी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महासचिव श्री हेमंत धिंग मजुमदार और भारतीय इतिहास संकलन समिति, आंध्र प्रदेश प्रांत के अध्यक्ष प्रो. रवींद्र बाबु मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शोध छात्र तरुण द्वारा उपस्थित अधिकारियों के परिचय से हुई, जिसके बाद सभी सदस्यों ने व्यक्तिगत परिचय दिया। इसके पश्चात, डॉ. शिव कुमार चल्ला ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
बैठक में प्रो. रवींद्र बाबु, डॉ. मुकरान्ना, डॉ. सायंत माहातो, एन. आर. एस. नरसिम्हन, डॉ. नारायण जंगारी समेत अन्य प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने विचार रखे। इस दौरान संघ के आंध्र प्रांत शारीरिक प्रमुख, तिरुपति विभाग संपर्क प्रमुख गणपति सिंह जी और जिला प्रचारक विनोद जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ।
बैठक में समिति के प्रमुख पदाधिकारियों की घोषणा की गई। डॉ. वी श्रीनिवास कृष्ण रेड्डी को अध्यक्ष, डॉ. नारायण जंगारी को सचिव और डॉ. मुकरान्ना, डॉ. सायंत माहातो तथा डॉ. वी थिमनाप्पा को सदस्य नियुक्त किया गया। यह घोषणा राष्ट्रीय महासचिव हेमंत धिंग मजुमदार ने की।
समिति को पूर्ण रूप से गठित करने और कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए 6 अप्रैल को एक विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक का समापन अध्यक्षीय उद्बोधन और कल्याण मंत्र के साथ हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, तिरुपति के श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सभागृह में संपन्न हुआ।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Comments are closed.