भारत विधान सभा चुनाव 2023-भाजपा की तीन राज्यो में ऐतिहासिक सफलता का उत्सव थाईलैण्ड में

समग्र समाचार सेवा
बैंकॉक,(थाईलैण्ड)6 दिसंबर । ओवरसीज फ्रेंड्स बीजेपी थाईलैंड ने अध्यक्ष करण सिंह जी के अध्यक्षता में भारत के तीन राज्यो में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी कि सरकार बनने का महोत्सव मनाया गया और पार्टी के सभी सम्मानित सदस्यो के विचारो के अदान-प्रदान के साथ अगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में आफ बीजेपी थाईलैंड कि रूपरेखा एवं कार्ययोजना पर विधिवत चर्चा की गई ।

इस कार्यक्रम में निम्न लिखित लोग उपस्थित रहे जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेश से करन सिंह , जिम्मी मिश्रा,कपिल राय,अल्का ,नीरज जैन,उमेश मिश्रा,अखिल काला,सुनील कोठारी,सुधांशु सिंघल,दिनेश पाण्डे,जयशंकर, किशोर गुप्ता,आशीष ,के सी गुप्ता,विपुल शर्मा, संदीप पुरी,राजेश झा,उदय वर्मा,संजय कुमार ,अनिल शर्मा सहित सैकडो सम्मानित अधिकारीगण व कार्यकर्ता इस विशाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

2024 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बहुसंख्यक भाजपा समर्थको ने थाईलैंड से भारत जाने और चुनाव में अपना समयदान देने के साथ पूर्ण सहभागिता की भी इच्छा ज़ाहिर की। इस कार्यक्रम के संयोजक करण सिंह थे ।

इस भव्य कार्यक्रम में मौजूद कपिल राय ने बताया कि थाईलैण्ड में 10 लाख से ज़्यादा भारतीय रहते हैं ।ये सभी भारतीय थाईलैण्ड के विभिन्न व्यापारों के साथ आईटी व अन्य क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से कार्यरत हैं .इन अप्रवासी भारतीयो में भारत के विभिन्न राज्यों में पश्चिम बंगाल , गुजरात , बिहार , राजस्थान , झारखंड , उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र सहित कई प्रांतों के निवासी यहाँ रहते हैं ।ज़्यादातर लोगो में थाई नागरिकता भी ले ली है।

श्री राय में बताया कि हम सभी को अपने वैश्विक नेता व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर गर्व है। हम सभी कार्यकर्ता आगामी लोक सभा चुनाव 2024 में भी सक्रिय भूमिका निभायेंगे व भाजपा की सरकार लगातार तीसरी बार भारत के समग्र कल्याण के लिए कार्य यथावत करती रहेगी।

Comments are closed.