भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी का एक हाथ हुआ खराब, एक आंख की रोशनी भी गई

समग्र समाचार सेवा
न्यूयॉर्क, 25अक्टूबर। अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक साहित्यिक कार्यक्रम में घायल हुए मशहूर साहित्यकार सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई है और उनके एक हाथ ने काम करना भी बंद कर दिया है. अगस्त के महीने में सलमान रुश्दी पर हमला हुआ था और उनके स्वास्थ्य से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आई है. इस जानकारी को उनके एजेंट एंड्रयू वाइली ने साझा किया है.

सलमान रुश्दी पर हमले के बाद स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उनके एजेंट एंड्रयू वाइली ने एक स्पेनिश अखबार को इंटरव्यू के दौरान दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि ये हमला किस तरह का था. उन्होंने सलमान रुश्दी के हमले को गंभीर बताते हुए कहा कि उनके गले में तीन गहरे घाव थे जिसमें उनकी एक आंख की रोशनी चली गई और एक हाथ ने काम करना भी बंद कर दिया है.

सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वाइली ने एल पैस न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके घाव गहरे थे. उन्होंने अपनी एक आंख की रोशना गंवा दी है. गले में तीन गंभीर घाव थे. एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया क्योंकि उनकी हाथ की नसें काट दी गई हैं. उनकी छाती और धड़ में 15 घाव थे.

हालांकि, उनके एजेंट ने सलमान रुश्दी की लोकेशन के बारे में जानकारी देने से मना कर दिया है.

Comments are closed.