भारतीय मूल के वैभव तनेजा को टेस्ला मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी किया गया नियुक्त

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8अगस्त। टेस्ला मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी-सीएफओ नियुक्त किया है। टेस्ला की योजना भारत को अपनी नई आपूर्ति व्यवस्था का मुख्य स्रोत बनाने की है। मीडिया की खबरों के अनुसार वैभव तनेजा मुख्य लेखा अधिकारी के अपने वर्तमान पद के अलावा सीएफओ का काम भी संभालेंगे। वे जाशरी किर्कहोर्न का स्थान लेंगे, जो टेस्ला के साथ पिछले 13 वर्ष से काम कर रहे थे। अभी हाल में टेस्ला ने अपने पार्ट-पुर्जों और इलेक्ट्रॉनिक संयंत्रों को भारत में लाने के लिए यहां के सरकारी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया है। जून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अमरीका में अपनी बैठक के दौरान एलन मस्क ने कहा था कि वे अगले वर्ष भारत आएंगे। इस बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने भारत में महत्वपूर्ण निवेश पर विचार करने की बात कही थी।

जॉचरी किरखोर्न ने दिया था इस्तीफा
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को टेस्ला कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी किरखोर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। किरखोर्न बीते 13 सालों से कंपनी के साथ काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि किरखोर्न इस साल के अंत तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे। किरखोर्न ने इस सफऱ को जबरदस्त विस्तार और वृद्धि का दौरा बताया। उन्हें कंपनी के मास्टर ऑफ कॉइन का दर्जा हासिल था। किरखोर्न ने कंपनी को उठाने में काफी अहम योगदान दिया है।

वैभव तनेजा की अहम जानकारी
कई खबरों में दावा किया गया है कि भारतीय मूल के वैभव तनेजा साल 2016 से टेस्ला के साथ काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि वैभव इससे पहले सोलर सिटी कॉरपोरेशन कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। मगर जब टेस्ला ने साल 2016 में इस कंपनी को अपने अधीन कर लिया तो वैभव टेस्ला के कर्मचारी बन गए।

टेस्ला इंडिया प्रमुख भी है वैभव तनेजा
इसके बाद वैभव का साल 2017 में प्रमोशन हो गया और उन्हें असिस्टेंस कॉरपोरेट कंट्रोलर बना दिया गया। 2019 में वैभव तनेजा को मुख्य वित्त अधिकारी बनाया गया। साल 2021 में तनेजा को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी का निदेशक बनाया गया। वैभव तनेजा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ कॉमर्स में स्नातक की डिग्री ली है। वैभव अब टेस्ला में नंबर 2 दो स्थान पर पहुंच गए हैं। तनेजा को अकाउटिंग लाइन में 20 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है।

Comments are closed.