उड़ानें रद्द होने के बीच भारतीय रेल का बड़ा कदम: 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच

यात्रियों की बढ़ी मांग को देखते हुए सभी ज़ोन में क्षमता बढ़ी, दक्षिण रेलवे सबसे आगे; कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गईं

  • 37 ट्रेनों में 116 अतिरिक्त कोच, देशभर में 114 अतिरिक्त फेरे
  • दक्षिण रेलवे ने 18 ट्रेनों में सबसे अधिक बढ़ोतरी की
  • उत्तर, पश्चिम, पूर्व, पूर्वोत्तर व मध्य ज़ोन में भी स्लीपर, 3AC व 2AC कोच जोड़े
  • दिल्ली, मुंबई, जम्मू, तिरुवनंतपुरम और गोरखपुर रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें संचालित

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 06 दिसंबर: हाल ही में बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को हो रही दिक्कतों को कम करने के लिए भारतीय रेल ने देशभर में क्षमता वृद्धि का बड़ा निर्णय लिया है। यात्रियों की बढ़ी मांग को देखते हुए 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं और 114 अतिरिक्त फेरे चलाए जा रहे हैं, ताकि पूरे नेटवर्क में पर्याप्त बर्थ और सीट उपलब्ध रहें।

दक्षिण रेलवे (SR)

दक्षिण रेलवे ने सबसे अधिक वृद्धि करते हुए 18 ट्रेनों में चेयर कार और स्लीपर क्लास कोच जोड़े हैं। यह बढ़ोतरी 6 दिसंबर 2025 से लागू होगी, जिससे दक्षिण भारत में सीट उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

उत्तरी रेलवे (NR)

उत्तरी रेलवे ने 8 ट्रेनों में 3AC और चेयर कार कोच जोड़कर आज से ही क्षमता बढ़ा दी है। इससे दिल्ली और आसपास के अत्यधिक आवाजाही वाले मार्गों पर राहत मिलेगी।

पश्चिम रेलवे (WR)

पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों में 3AC व 2AC कोच जोड़े हैं। यह बदलाव 6 दिसंबर से प्रभावी होगा और मुख्यतः मुंबई–दिल्ली के भारी यात्री दबाव को देखते हुए किया गया है।पूर्व मध्य रेलवे (ECR)

पूर्व मध्य रेलवे (ECR)
राजेंद्र नगर–नई दिल्ली (12309) सेवा में 6–10 दिसंबर के बीच पांच फेरों में अतिरिक्त 2AC कोच लगाए गए हैं। इससे बिहार–दिल्ली मार्ग पर बड़ी राहत मिलेगी।

पूर्वी तट रेलवे (ECOR)

भुवनेश्वर–नई दिल्ली (20817/20811/20823) सेवाओं में पांच फेरों के दौरान अतिरिक्त 2AC कोच जोड़े गए हैं, जिससे ओड़िशा–दिल्ली कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

पूर्व रेलवे (ER)

पूर्व रेलवे तीन ट्रेनों में 7–8 दिसंबर के दौरान छह फेरों में स्लीपर क्लास कोच जोड़ेगा, ताकि क्षेत्रीय और अंतरराज्यीय मांग का समाधान हो सके।

उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे (NFR)

6–13 दिसंबर के बीच दो प्रमुख ट्रेनों में 3AC और स्लीपर कोच लगाए गए हैं, जिससे उत्तर-पूर्व क्षेत्र के यात्रियों को लगातार सुविधा मिलेगी।

स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रहीं

बढ़ी मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल चार स्पेशल ट्रेनें भी संचालित कर रही है,

  • गोरखपुर–आनंद विहार टर्मिनल–गोरखपुर स्पेशल (05591/05592) : 07–09 दिसंबर के बीच चार फेरे
  • नई दिल्ली–शहीद कैप्टन तुषार महाजन वंदे भारत स्पेशल (02439/02440) : 06 दिसंबर
  • नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04002/04001) : 06–07 दिसंबर
  • हज़रत निज़ामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल (04080) : 06 दिसंबर (एक तरफ़ा)

इन सभी कदमों के माध्यम से भारतीय रेल यात्रा को सुचारु, सुरक्षित और समयबद्ध बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.