भारत के मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 11अक्टूबर। भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहिद लतीफ की पड़ोसी देश पाकिस्तान में गोली मारकर की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद के अंदर आतंकवादी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात हमलावर गाड़ी पर सवार होकर मस्जिद में आए और फिर राशिद को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद सियालकोट की पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश कर रही है.

बता दें राशिद को साल 2016 में हुए पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. 2016 में 2 जनवरी की सुबह करीब साढ़े तीन बजे पठानकोट स्थित एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था. जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी हथियारों के साथ एयरबेस स्टेशन में दाखिल हुए थे और जवानों पर हमला कर दिया था. इसमें एयरबेस के अंदर 7 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जबकि करीब 35 अन्य लोग घायल हो गए थे. 5 जनवरी तक चली मुठभेड़ में हमला करने आए सभी आतंकी मारे गए थे.

कौन था राशिद लतीफ?
राशिद लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला प्रांत का रहने वाला था. वो जैश-ए-मोहम्मद के के सियालकोट सेक्टर का कमांडर था. 1996 में नशीले पदार्थों और आतंकवाद से जुड़े एक मामले में राशिद को जम्मू से गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में 16 साल जेल में रहने के बाद 2010 में राशिद को पाकिस्तान निर्वासित कर दिया गया था. कंधार विमान अपहरण के बाद यात्रियों को छोड़ने के बदले आतंकवादियों ने राशिद को रिहा करने की मांग की थी.

Comments are closed.